Saturday, July 19, 2025
spot_img
Homeनोएडायूपी खेल समिति और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सहयोग से होगा मानवता...

यूपी खेल समिति और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सहयोग से होगा मानवता मैराथन

ऋषि तिवारी


नोएडा। गुरुवार को सैक्टर 29 स्थित नोएडा मीडिया क्लब में मानवप्रगति सेवा संस्थान द्वारा प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया प्रेसवार्ता के दौरान मानव प्रगति सेवा संस्थान की सचिव आकांक्षा शुक्ला ने मीडियाकर्मियों को जानकारी देते हुए बताया की आगामी 29 मार्च को ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय,इटेड़ा में उत्तर प्रदेश सरकार की खेल समिति और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सहयोग से मैराथन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें करीब 500 से भी अधिक शहरवासी हिस्सा लेंगें।

खेलमंत्री रहेंगे मुख्य अथिति
आयोजकों ने जानकारी देते हुए बताया की “मानवता मैराथन” में मुख्य अथिति के तौर पर उत्तर प्रदेश के खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव की मौजूद रहेंगे वही जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा मैराथन को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे।

अलग अलग तीन कैटेगरी में होगी मैराथन
आयोजकों ने जानकारी देते हुए बताया की इस मैराथन में 10 किलोमीटर,5 किलोमीटर और 3 किलोमीटर अलग अलग तीन कैटेगरी होंगी, जिसमें हर आयुवर्ग के लोग हिस्सा लेंगें,साथ ही हर कैटेगरी में प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाली महिला एवं पुरुष कैटेगरी में कैश पुरुस्कार क्रमशः 7,100,5,100 और 3,100 देकर सम्मानित किया जाएगा, साथ ही मैराथन में हिस्सा लेने वाले लोगों के लिए स्वास्थ्य और सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम रहेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments