संध्या समय न्यूज संवाददाता
पुष्कर/अजमेर। तीर्थ नगरी पुष्कर में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुरु पूर्णिमा का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा । शुक्रवार को अन्तर्राष्ट्रीय संत स्वामी कृष्णानन्द महाराज ने कहा कि धर्म धारण करने योग्य हैं । प्रत्येक मनुष्य को जी में धर्म को धारण करना चाहिए । जो मनुष्य धर्म के बिना है, वह पशुवत होता है । जीवन में मनुष्य को धर्म के महत्व को समझना चाहिए । महाराज ने जीवन के महत्व को बताया कि माता-पिता के बिना मनुष्य का जीवन नहीं है ।
वही गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर पवित्र सरोवर में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं आस्था की डुबकी लगाकर जगतपिता ब्रह्मा मंदिर के दर्शन करेंगे। गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर जहां श्रद्धालु पवित्र सरोवर में आस्था की डुबकी लगाकर जगतपिता ब्रह्मा मंदिर के दर्शन करेंगे । यहाँ स्थित विभिन्न आश्रमों व मठों , मंदिरों में गुरु पूर्णिमा के दिन विभिन्न धार्मिक आयोजन होगा ।इस दिन गुरु पूजन का कार्यक्रम किया आयोजित किया जाएगा ।गुरु पूर्णिमा के पर्व के लिए पुष्कर में काफी संख्या में भक्तों का पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है ।और विभिन्न आश्रमों से भक्तों के द्वारा अपने अपने गुरुजनों की शोभायात्रा कस्बे में गाजे बाजे के साथ निकाली जाएगी। सभी आश्रमों मठों में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा ।
नगर में काफी संख्या में भक्त अपने गुरु की चरण पादुका पूजने के बाद अपने गुरु को गुरु दक्षिणा देकर आशीर्वाद लेंगे । इसी क्रम में अंतर्राष्ट्रीय संत कृष्णानन्द महाराज का दो दिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव दाधीच भवन व पारीक भवन में आयोजित किया जा रहा है ।अंतर्राष्ट्रीय संत कृष्णानंद जी महाराज ने बताया कि 2 जुलाई की शाम को भजन संध्या का आयोजन होगा । गुरु पूर्णिमा की सुबह गुरु पूजन और पादुका पूजन तथा महा प्रसादी का आयोजन किया जाएगा।