Thursday, July 17, 2025
spot_img
Homeखेलनोएडा ब्लू कब्स फुटबॉल लीग मे बच्चियों ने भी दी बराबरी की...

नोएडा ब्लू कब्स फुटबॉल लीग मे बच्चियों ने भी दी बराबरी की टक्कर

संदिप कुमार गर्ग


नोएडा। रविवार को ज्ञानश्री स्कूल सेक्टर-127 नोएडा मे नोएडा ब्लू कब्स फुटबॉल लिग का आज तीसरे रविवार का मैच खेल गया , जिसमे छोटी बच्चियों ने अपने अच्छे खेल का प्रदर्शन कर दी कांटे की टक्कर, आज खेले गये मैच मे गोल हंटर मंथन ने राइजिंग स्टार को 3-2 से हराया।

इंडस लिगा ने TNM फुटबॉल अकादमी को 2-0 से हराया, बरुआ फुटबॉल अकादमी ने उत्तराखंड फुटबॉल अकादमी को 4-0 से हराया, रियल नोएडा ने शिवनादर स्कूल को 5-4 से हराया, यंग डायनामोज़ और F C नोएडा का मैच 2-2 ड्रॉ रहा, आज के मुख्य अतिथि श्री मदन मोहन जोशी बी जे पी नगर अध्यछ रामनगर एवं अध्यच्छ जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क (रामनगर उत्तराखंड ) वशिष्ठ अतिथि दो बार अंडर-17 नेशनल चैम्पियन टीम के चीफ कोच श्री इरफान जमा खान और मोहम्मद् समीम जिला क्रीडा अधिकारी सोनभद्र थें।

श्री वाजिद अली सचिव जिला फुटबॉल एसोशिएशन् ने मुख्य अतिथि का स्वागत कर खिलाडियों से परिचय कराया, श्री धीरेंद्र सिंह एवं श्री मुकेश विषनोई जी ने कार्यक्रम का संचालन किया, इस मौके पे श्री भुवन चंद्र जोशी, मोहम्मद् शाहरूख और राहुल कुमार मौजूद थें

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments