Saturday, July 19, 2025
spot_img
Homeमुख्य समाचारफ्यूजन क्लब 84 गोल्ड के साथ अव्वल, आव्या को मिला सिल्वर

फ्यूजन क्लब 84 गोल्ड के साथ अव्वल, आव्या को मिला सिल्वर

संध्या समय न्यूज संवाददातता


छत्तीसगढ़ (बिलासपुर )। प्रदेश में पहली बार राज्य स्तरीय स्पीड रोड स्केटिंग रैंकिंग चैंपियनशिप का सफल आयोजन बिलासपुर के फ्यूजन स्केटिंग क्लब द्वारा रतनपुर रोड स्थित पावर ग्रिड के पास नेशनल हाइवे रेस्ट एरिया में किया गया। प्रतियोगिता में प्रदेश के अलग-अलग जिलों से कुल 298 स्केटर्स ने भाग लिया। इसमें साउथ इस्टर्न सेन्ट्रल रेलवे स्कूल की क्लास एक की छात्रा आव्या अग्रवाल ने सिल्वर पदक पर कब्ज़ा जमाया। प्रतियोगिता में खिलाडियों ने न केवल अपनी रफ्तार दिखाई, बल्कि अद्भुत संतुलन और तकनीकी कौशल का भी प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम का उद्घाटन भारत माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस दौरान जेबीसीसीआइ के सदस्य नाथूलाल पांडेय, जनपद सभापति प्रकाश कमलसेन, एचएमएस महामंत्री देवाशीष डे और इंटक अध्यक्ष अनिल दुबे मंचासीन रहे। आयोजन समिति के अध्यक्ष अवधेश विमल और सचिव कान्तानाथ ने हाल ही की अहमदाबाद विमान दुर्घटना में दिवंगत यात्रियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखवाया।

प्रतियोगिता के समापन और पदक वितरण समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी, पेंडरवा की सरपंच अंजलि बैगा, खंड चिकित्सा अधिकारी डा. मिथिलेश गुप्ता और प्रो. मनोज कुमार उपस्थित रहे। अतिथियों ने खिलाड़ियों को मेडल और प्रमाणपत्र प्रदान किए। आयोजन समिति की ओर से डा. मनोज राज ने बताया कि सर्वाधिक पदक फ्यूजन स्केटिंग क्लब बिलासपुर के खिलाड़ियों ने जीते। उन्होंने आयोजन को सफल बनाने में माता-पिता, प्रशिक्षकों, स्वयंसेवकों और क्लब के सभी सदस्यों का विशेष आभार व्यक्त किया। समापन की औपचारिक घोषणा सेवानिवृत्त फौजी हवलदार विभाष चंद्र सरकार ने की। उनके शब्दों में अनुशासन, समर्पण और टीम भावना के बिना किसी भी खेल की सफलता अधूरी है।

दौड़ की शुरुआत नीलेश माडेवार, सीमा पांडेय, कोच फ्रेंकलिन और शीरिन पाल ने हरी झंडी दिखाकर की। प्रतियोगिता में क्वाड और इनलाइन फार्मेट के तहत सात आयु वर्ग बनाए गए थे, जिनमे अंडर-छह से लेकर 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग तक के बालक-बालिकाएं शामिल रहे। हर खिलाड़ी ने दो विभिन्न रेस में भाग लिया। अंत में 84 खिलाड़ियों को स्वर्ण, 84 को रजत और 84 को कांस्य पदक प्रदान किए गए। इसके अलावा टाय रेस और टेनासिटी रेस जैसी स्पेशल कैटेगरीज में भी बच्चों ने उत्साह से भाग लिया। इन विशेष वर्गों में भी 12-12 खिलाड़ियों को स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक से नवाजा गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments