Wednesday, July 16, 2025
spot_img
Homeमहाराष्ट्र न्यूजकांस से क्लीनअप तक: ‘स्टोलन’ की एक्ट्रेस मिया मेलज़र ने मुंबई बीच...

कांस से क्लीनअप तक: ‘स्टोलन’ की एक्ट्रेस मिया मेलज़र ने मुंबई बीच पर मनाया वर्ल्ड ओशन डे

संध्या समय न्यूज संवाददातता


मुंबई। जब ग्लैमर का तड़का मिलता है रेत भरे जूतों और समाज सेवा से, तब बनता है एक दमदार रील-से-रियल मूमेंट! इंटरनेशनल एक्ट्रेस मिया मेलज़र, जिन्हें आपने स्टोलन, बियॉन्ड द क्लाउड्स और द ब्रेड जैसी फिल्मों में देखा है, इस बार किसी शूट के लिए नहीं, बल्कि बीच साफ करने के लिए पहुँचीं मुंबई के चौपाटी पर।

वर्ल्ड ओशन डे के मौके पर कमला अंकीबाई घमंडीराम गोवानी ट्रस्ट की अगुवाई में (नेतृत्व में श्रीमती निदर्शना गोवानी) आयोजित हुआ ये मेगा क्लीनअप ड्राइवज। हां आम लोग, कॉलेज स्टूडेंट्स और सितारे एक ही मिशन पर जुटे: मुंबई की कोस्टलाइन को रिक्लेम करना!

मिया ने मस्ती से कहा, “बिलकुल बच्चे जैसी एक्साइटमेंट थी! बीच सिर्फ बैकड्रॉप नहीं होता, ये हमारी आत्मा का हिस्सा है। इतने जोश से भरे लोगों के साथ मिलकर सफाई करना ऐसा था जैसे धरती का रीसेट बटन दबा दिया हो!”

कैप और ग्लव्स में रेड कारपेट से दूर, लेकिन मकसद से चमकती मिया ने जोड़ा, “समंदर सिर्फ देखने की चीज़ नहीं, ये हमारी रूह को छूता है। आज हमने सिर्फ बीच नहीं साफ किया, हमने समंदर का सम्मान किया।”

उनकी फिल्म एक बेतुके आदमी की अफ़रा-रातें, जिसमें वो आदिल हुसैन के साथ लीड में हैं और आर्ट डायरेक्टर भी हैं, फ्रांस में प्रीमियर हो चुकी है। मिया का करियर शादी के साइड इफेक्ट्स और टारगेट कोलकाता जैसे हिट्स से लेकर टिकटॉक जैसी फिल्मों तक फैला है, जिसके लिए उन्हें लंदन और फ्रांस में बेस्ट एक्ट्रेस के नॉमिनेशन मिल चुके हैं।

जहाँ मिया लेकर आईं स्टार पावर, वहीं किर्ती कॉलेज, लाला लाजपत राय कॉलेज और NSS वॉलंटियर्स ने जोश और जज़्बा दिखाया। लोकल रहवासी, सीनियर सिटिज़न और मॉर्निंग वॉकर भी प्लास्टिक वेस्ट उठाने में पीछे नहीं रहे।

श्रीमती निदर्शना गोवानी, जो पूरे इवेंट में एक्टिव रहीं, ने कहा, “समंदर यहीं से शुरू होता है। हमारे पैरों के नीचे से। जब हम अपने बीच साफ करते हैं, तो हम धरती के दिल की हिफाज़त करते हैं।”

सुबह खत्म हुई एक साफ-सुथरे कोस्टलाइन और एक गहरे संदेश के साथ। लहरों ने जब किनारे को चूमा, तो ये साफ था। ये सिर्फ एनवायरमेंट का इवेंट नहीं था, ये एक इमोशनल जर्नी थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments