संदिप कुमार गर्ग
नोएडा। सेक्टर 62 स्थित आईएमएस नोएडा में फ्रेंडली क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ। शुक्रवार को खेले गए एक दीवसिय मुकाबले में आईएमएस के राइजर्स टीम ने अटैकर्स की टीम को 3 विकेट से हराकर मैच अपने नाम किया । अटैकर्स के कप्तान भूपेन्द्र कुमार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। जिसमें निर्धारित 15 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर अटैकर्स ने मात्र 54 रन ही बनाए।
वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए राइजर्स के कप्तान प्रोफेसर सूर्यदेव सिंह ने बल्लेबाज की शुरुआत की। जिसमें टीम ने 3 विकेट से मैच जीत कर फ्रेंडली क्रिकेट मैच अपने नाम किया। राइजर्स की टीम से प्रोफेसर संतोष सति ने 2 चौके एवं 2 छक्के की मदद से सर्वाधिक 20 रन की पारी खेली। आज के एकदिवसीय मुकाबले में राइजर्स की टीम से बीबीए के विभागाध्यक्ष डॉ. जितिन गंभीर ने 4 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया।
आईएमएस की स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर रीना मैसी ने बताया कि आईएमएस द्वारा आयोजित फ्रेंडली क्रिकेट मैच में संस्थान के सभी विभागों के फैकल्टी एवं स्टाफ ने हिस्सा लिया। संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान आईएमएस के महानिदेशक प्रो. (डॉ.) विकास धवन के साथ सभी स्टाफ एवं फैकल्टी मौजूद रहे।
Discover more from संध्या समय न्यूज
Subscribe to get the latest posts sent to your email.