Wednesday, July 16, 2025
spot_img
HomeनोएडाFoot Over Bridge: ग्रेनो वेस्ट के निवासियों को एफओबी की मिली सौगात

Foot Over Bridge: ग्रेनो वेस्ट के निवासियों को एफओबी की मिली सौगात

ऋषि तिवारी


ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉक्टर महेश शर्मा और विधायक तेजपाल नागर ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक मूर्ति गोलचक्कर पर तैयार पहला फुट ओवर ब्रिज प्राधिकरण की एसीईओ लक्ष्मी वीएस की मौजूदगी में इसका उद्धघाटन किया।

दरअसल, गोलचक्कर पर भीड़भाड़ को देखते हुए लोगों को सड़क पार करने में दिक्कतें उठानी पड़ती थी। साथ ही हादसे का खतरा भी बना रहता था। इसके अलावा जाम की समस्या भी बनी रहती थी। फुट ओवरब्रिज के बनने से यह समस्या खत्म हो गई है। यह फुट ओवरब्रिज विगत 15 दिसंबर 2023 को बनना शुरू हुआ और तीन माह से भी कम समय में इसे पूरा कर दिया गया। ग्रेनो वेस्ट में रहने वाले लोग लंबे समय से फुट ओवर ब्रिज की मांग कर रहे थे। उद्घाटन के दौरान ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी हिमांशु वर्मा, वरिष्ठ प्रबंधक विजय बाजपेई, प्रबंधक प्रशांत समाधिया, प्रभारी प्रबंधक प्रभात शंकर समेत अधिकारी मौजूद रहे।

सात और जल्द बनेंगेे फुटओवर ब्रिज
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कुल 8 जगहों पर फुटओवर ब्रिज बनवा रहा है, जिसमें से एक मूर्ति गोलचक्कर पर बनकर तैयार हो गया है। बाकी 7 फुट ओवरब्रिज सूरजपुर-कासना रोड पर कैलाश अस्पताल के सामने, गामा शापिंग काॅम्प्लेक्स के सामने, ओमेगा शापिंग काॅम्प्लेक्स, दुर्गा टाॅकीज जंक्शन, कलेक्ट्रेट के सामने, निराला एस्टेट टाउनशिप के सामने और सुपरटेक इकोविलेज के सामने बनने हैं। पीपीपी के अंतर्गत डीबीएफओटी (डिजाइन, बिल्ट, फंड, आपरेट एंड ट्रांसफर) के पैटर्न पर बनने वाले इन फुटओवर ब्रिजों से प्राधिकरण को हर माह करीब नौ लाख रुपये की आमदनी भी होगी।

सांसद बोले—जाम की समस्या हुई खत्म
फुटओवर ब्रिज के शुभारंभ के मौके पर डॉ महेश शर्मा ने कहा कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट के ट्रैफिक की समस्या को दूर करने के लिए कई परियोजनाओं पर काम चल रहा है। उन्होंने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार की सराहना करते हुए कहा कि सीईओ नियमित रूप से ग्रेटर नोएडावासियों से मिलते हैं और उनकी समस्याओं को हल करते हैं। दादरी विधायक तेजपाल नागर ने कहा कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट के विकास को कोई रोक नहीं सकता। यहां के निवासियों के सभी उम्मीदों को पूरा किया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments