संदिप कुमार गर्ग
नोएडा। सेक्टर-10 नोएडा में स्थित फर्नीचर की दुकान के बेसमैंट में देर रात आग लग गई और आग तेजी से फैली की पूरे बेसमेंट,फस्ट फ्लोर तक आग फैल गई। पहले वहां मौजूद लोगों ने आग को बुझाने प्रयास किया। लेकिन बेकाबू होती आग को देख कोतवाली फेज-1 और फायर बिग्रेड को सूचना दी। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने तीन गाडिय़ों की मदद से आग पर करीब एक घंटे में काबू पाया। इस दौरान फर्नीचर की दुकान के अंदर रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया है। फायर विभाग आग लगने के कारणों का पता लगा रहा है।
सीएफओ ने बताया कि नोएडा के सेक्टर -10 सी 454 में स्थित एम आर ऑफिस सिस्टम और सुप्रीम फर्नीचर की कंपनी है। रात होने के कारण फर्नीचर की दुकान व कंपनी दोनों ही बंद थे। आग की सूचना मिलने के बाद मौके पर फायर सर्विस की गाडियां पहुंची तो पता चला कि कंपनी के भूतल पर आग लगी है।
इसके बाद दमकल की गाडिय़ों की मदद से आग को बुझाया गया। कंपनी के अंदर कोई मौजूद नहीं था आग लगने की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। प्रारंभिक जांच में लग रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है। जिस समय आग लगी, घटनास्थल पर काफी भीड़ जमा हो गई थी, जिसे मौके मौजूद कोतवाली फेज-1 की पुलिस ने हटाया और फायर ब्रिगेड कर्मियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।