संदिप कुमार गर्ग
नोएडा। महिलाओं की शक्ति, कर्तव्यपरायणता और सहनशीलता का जश्न मनाने के लिए फेलिक्स अस्पताल की ओर से महिला दिवस पर “नारी शक्ति ” वॉकेथॉन का आयोजन किया गया ।
फेलिक्स अस्पताल ने नोएडा की महान और सशक्त महिलाओं को मुख्य अथिति के रूप में बुलाया जो की नोएडा की हर महिला के लिए आदर्श है इसमें ऋचा अनिरुद्ध, डॉ. अंकिता राज, डॉ. शिखा शुक्ला ,कल्पना सहाय, पूर्णिमा जोशी, डॉ. विभा यादव लट्टा, श्रद्धा लोकेश, डॉ. हेमलता एवं डॉ. विनीता शामिल रहे|
फेलिक्स अस्पताल के चेयरमैन डॉ. डीके गुप्ता ने कहा कि यह खास कार्यक्रम महिलाओं के स्वास्थ्य, सशक्तिकरण और खुशहाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। फेलिक्स हॉस्पिटल की ऍम डी डॉ रश्मि गुप्ता ने बताया की महिला सशक्तिकरण का अर्थ सिर्फ अवसर देना नहीं, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास करना है।