Thursday, July 17, 2025
spot_img
Homeक्राईम खबरेजेवर पुलिस व बदमाश के बीच मुठभेड, दबोचा

जेवर पुलिस व बदमाश के बीच मुठभेड, दबोचा

संदिप कुमार गर्ग


नोएडा। सोमवार को अभियुक्त ऊधम पुत्र ललित निवासी ग्राम लोदोना थाना जेवर जनपद गौतमबुद्धनगर को गोपनीय सूचना के आधार पर दयोरार से मोहबलीपुर की ओर जाने वाले रास्ते मे लगी टयूबवेल से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त ऊधम सिंह पुत्र ललित से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ की गयी तो अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि अभियुक्त ने अपने साथियों के साथ दिनांक 14 अक्टूबर 2024 को ग्राम बंकापुर के पास वादी के पुत्रों के ऊपर तमंचे से जान से मारने की नियत से कई फायर किये थे। अभियुक्त द्वारा जिस तमंचे से फायर किये थे वह तमंचा दयौरार से चाचली रोड कलाखुरी के रास्ते पर छिपा दिया था।

आरोपी द्वारा घटना में प्रयुक्त तमंचे को बरामद कराने की बात कही गयी। घटना में प्रयुक्त तमंचा की बरामदगी की उम्मीद के साथ पुलिस पार्टी मय अभियुक्त ऊधम के बताये स्थान दयौरार से चाचली रोड कलाखुरी के रास्ते पर पहुंचे। पुलिसबल मय आरोपी के गाड़ी से उतरकर अभियुक्त को आगे करते हुए पीछे पीछे चलने लगे। तभी आरोपी ने छिपाया हुआ तमंचा निकालकर जान से मारने की नियत से पुलिस पर फायर किया तो पुलिस बल ने सिखलाए हुए तरीके से स्वयं को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ फायर किया जिससे अभियुक्त ऊधम के बाएं पैर में गोली लगी जिसमें अभियुक्त घायल हो गया।

अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 अवैध तमंचा .315 बोर व 01 खोखा कारतूस व 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुए। अभियुक्त मु0अ0सं0 333/24 धारा 109/61(2)/324(2) बी.एन.एस में वांछित अभियुक्त है। अभियुक्त ऊधम शातिर किस्म का अपराधी है जिसके विरुद्ध हत्या के प्रयास का मुकदमा पंजीकृत हैं। घायल अभियुक्त ऊधम को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की विस्तृत जानकारी की जा रही है। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। थाना जेवर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 333/24 धारा 109/61(2)/324(2) बी.एन.एस में वांछित आरोपी 1. सागर पुत्र ललित, 2. ऊधम पुत्र ललित निवासीगण ग्राम लोदोना थाना जेवर गौतमबुद्धनगर 3. कुनाल पुत्र जयवीर नि0 शाहपुर कलाँ थाना खुर्जा नगर थाना जेवर 4. कबीर उर्फ रोहित पुत्र नामालूम निवासी ग्राम लौदोना की तलाश की जा रही थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments