District Ground Water Management :जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समिति की बैठक

227 Views

संदिप कुमार गर्ग


नोएडा। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आज जिला भूगर्भ जल प्रबंधन समिति की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में भूगर्भ जल अधिकारी अंकिता राय ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि विभागीय पोर्टल पर कुल 60 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनके सापेक्ष जिला भूगर्भ जल प्रबंधन समिति के द्वारा प्राधिकरणों की आख्या प्राप्त होने के उपरांत आवेदनों को स्वीकृत किया जायेगा, 08 आवेदनों को अस्वीकृत किया गया तथा 12 आवेदन जो राज्य प्राधिकरणों से प्राप्त हुए हैं। जिलाधिकारी ने राज्य प्राधिकरण से प्राप्त 12 आवेदन पत्रों पर NOC जारी करने हेतु निर्देशित किया।

जिलाधिकारी ने जनपद में भूजल का अधिकतम संरक्षण सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जनपद स्तरीय टास्क फोर्स को निर्देशित किया कि जनपद में अभी तक भूगर्भ जल प्रयोजन के लिए जारी हो चुके अनापत्ति प्रमाण पत्र के सापेक्ष औद्योगिक, इंफ्रास्ट्रक्चर, कमर्शियल तथा सामूहिक उपभोक्ताओं द्वारा भू जल संरक्षण एवं पुनर्भरण के लिए रूफटॉप रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का परिसर में निर्माण, तालाबों का जीर्णोद्धार के लिए की जा रही गतिविधियों के संबंध में सभी से रिपोर्ट प्राप्त की जाए और यदि अनापत्ति प्रमाण प्राप्त करने के बावजूद उनके द्वारा वाटर रिचार्ज को लेकर यदि कोई गतिविधि नहीं की जा रही तो संबंधित का अनापत्ति प्रमाण पत्र निरस्त की जाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। साथ ही रेजिडेंस सोसाइटी, अपार्टमेंट सरकारी भवनों, कार्यालय आदि में भी वाटर रिचार्ज स्ट्रक्चरों की स्थिति की गहन समीक्षा की जाए। बैठक में भूगर्भ जल अधिकारी ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि 37 परियोजनाओं की हार्वेस्टिंग का निरीक्षण किया गया, जिसमें 06 परियोजनाओं में रेन वॉटर हार्वेस्टिंग अक्रियाशील पाए गये, जिन्हें तीन महीने का समय देते हुए सही करने के निर्देश दिए गए एवं 2 परियोजनाओं मेफेयर रेसिडेंसी टैक ज़ोन 4 ग्रेटर नॉएडा व आर सिटी रीजेंसी ग्रेटर नोएडा में रेन वाटर हार्वेस्टिंग नहीं पाई गई, जिस पर दोनों परियोजनाओं को नोटिस जारी किया गया है।

डीएम ने भूगर्भ विभाग के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि भूगर्भ जल संरक्षण को और अधिक बढ़ावा देने के उद्देश्य से बड़ी-बड़ी औद्योगिक इकाइयों को भी तालाबों के पुनर्भरण एवं जीर्णोद्धार करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए एवं भूगर्भ विभाग के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि जनपद वासियों को जल सरंक्षण के लिए जागरूकत करने के उद्देश्य से जागरूकता गोष्ठी का आयोजन निरन्तर स्तर पर कराया जायें। इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह, नोएडा/ग्रेटर नोएडा/यमुना विकास प्राधिकरण, उत्तर प्रदेश प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड, वन विभाग के अधिकारी गण उपस्थित रहे।


Discover more from संध्या समय न्यूज

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from संध्या समय न्यूज

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Contact to us