Thursday, July 17, 2025
spot_img
Homeनोएडाआईएमएस नोएडा में परीक्षा की तैयारी पर विस्तृत चर्चा

आईएमएस नोएडा में परीक्षा की तैयारी पर विस्तृत चर्चा

संदिप कुमार गर्ग


नोएडा। आईएमएस नोएडा में आगामी विश्वविद्यालय परीक्षाओं के मद्देनजर विद्यार्थियों की सफलता सुनिश्चित करने हेतु एक विशेष सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र में परीक्षा की प्रभावी तैयारी, समय प्रबंधन, मानसिक स्वास्थ्य, और रणनीतिक अध्ययन पद्धतियों पर विस्तृत चर्चा की गई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता आईएमएस नोएडा के महानिदेशक प्रोफेसर (डॉ.) विकास धवन ने की। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि परीक्षा केवल ज्ञान की नहीं, बल्कि आत्म-प्रबंधन और अनुशासन की भी होती है। संस्थान विद्यार्थियों को न केवल अकादमिक बल्कि मानसिक रूप से भी तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध है।

कार्यक्रमके दौरान विषय विशेषज्ञों ने छात्रों को परीक्षा में सफलता के लिए महत्वपूर्ण टिप्स दिए। साथ ही पाठ्यक्रम का विभाजन कर चरणबद्ध अध्ययन, नियमित रिवीजन और मॉक टेस्ट का अभ्यास, सोशल मीडिया से दूरी बनाकर फोकस बढ़ाना, पर्याप्त नींद और संतुलित आहार लेने की सलाह दी। छात्रों के प्रश्नों का उत्तर देते हुए संकाय सदस्यों ने बताया कि आईएमएस नोएडा समय-समय पर हेल्प डेस्क, डाउट-क्लियरिंग सत्र और परीक्षा गाइडेंस वर्कशॉप आयोजित करता रहा है। कार्यक्रम के अंत में छात्रों ने भी अनुभव साझा किए और संस्थान की ओर से मिली मदद के लिए आभार व्यक्त किया

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments