दक्षिण पश्चिम दिल्ली में में सीवर ओवरफ्लो की समस्या से लोग परेशान है। यहां के लोगों ने आप पार्टी एमएलए, एमसीडी कौसलर सुरेंद्र कौशिक से गुहार लगाई है। इसके बावजूद भी लोगों के समस्या का समाधान नहीं।
संध्या समय न्यूज संवाददाता
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में पिछले महीने से डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। जिससे एक बार फिर सरकार की चिंता बढ़ा दी है और इस समय लोक नायक अस्पताल में डेंगू के कई मरीज भर्ती हैं। अस्पताल के डिजास्टर वार्ड को डेंगू मरीजों के लिए आरक्षित कर दिया गया है। दिल्ली सरकार की ओर से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल डेंगू से निपटने की पूरी तैयारी करने के निर्देश दे चुके हैं। चार दिन पहले ही स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भी लोकनायक अस्पताल का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया था। इस महीने के पहले पांच दिनों में डेंगू के 105, मलेरिया के 13 और चिकनगुनिया का एक मरीज मिल चुका है। डॉक्टर लगातार लोगों को डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया से बचने के लिए जागरूक कर रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है कि पहले से डेंगू पीड़ित लोगों और बुजुर्गों को बचाव के लिए अधिक सावधानी बरतनी चाहिए और परेशानी होने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह पर इलाज शुरू करना चाहिए।
दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) अधिकारी सीवर की सफाई पर ध्यान नहीं देते एमसीडी अधिकारी
आपको बता दे कि दिल्ली एमसीडी सीवर व सफाई पर ध्यान नहीं देती है क्योंकि देखा जाए तो आये दिन डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ रहे है जिसके जिम्मेदार दिल्ली नगर निगम है क्योंकि आये दिन किसी ना किसी जगह सीवर का पानी भर जाने से रोड़ गली में महिनों तक पानी भरा रहता है और दिल्ली नगर निगम के आनलाईन कंपलेन के बाद भी उसमें सफाई नहीं की जाती है जिससे उस इलाकों में डेगू, मलेरियां फैल जाता है।
पैसे वसूली पर ध्यान देती दिल्ली नगर निगम
आम जनता का कहना है कि दिल्ली नगर निगम घरों में सब चेक करने आती है लेकिन जो सफाई वाहर सीवर ओवरफ्लो पानी बहता रहता है उसे से सफाई के लिए यह महिनों लगा देती है जिससे आने जाने वालों से लेकर इलाकों में डेंगू मलेरियां फैलता जाता है। जिसमें आम जनता वहां के एमएलए से लेकर एमसीडी कौसलर तक शिकायत कर चुकी है लेकिन इस पर ध्यान नहीं देती है जिससे उस इलाकों में रहने वालों को बिमारियों का सामना करना पढता है।
दिखावे का नाम करती आप पार्टी के केजरिवाल
आम जनता का कहना है कि आये दिन यहां स्वच्छता और सफाई के नाम को लेकर एमसीडी और आप पार्टी प्रचार करती रहती है यह सब दिखावा है क्योंकि इके यहां कंपलेन करनें के बाद भी अगर सफाई के लिए महिनों लगा देते है तो एमसीडी से लेकर आप पार्टी तक का क्या मतलब।