भवेश कुमार
मुजफ्फरपुर। जिले के मुशहरी थाना क्षेत्र डुमरी पंचायत के बूढ़ी गंडक नदी में एक युवक और एक किशोरी का शव बरामद किया गया। स्थानीय पुलिस ने ग्रामीण गोताखोरों की मदद से दोनो शव को बाहर निकाल कर उसे पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। बताया जाता है कि युवक की पहचान स्थानीय बुधनगरा राधा निवासी सुधांसु कुमार एंव किशोरी उसके पड़ोस की दसवीं की छात्रा है।
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार सुबह नदी में दोनो शवों को दुपटे से बंधा बहता देखा गया। शव की खबर स्थानीय जनप्रतिनिधियों को दी गई। जिसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों ही शव पर मारपीट या हमला के कई जख्म निशान मिले हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि अपराधकर्मीयों ने दोनों की हत्या करके नदी में शव को फेंक दिया था। मृतक युवक शादीशुदा व पेशे से शिक्षक था और कोचिंग चलाता था। घटना प्रेम-प्रसंग का प्रतीत हो रहा है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकेगा। फिलहाल पुलिस आगे की कारवाई कर रही है।