Saturday, July 19, 2025
spot_img
Homeफिल्म न्यूज"सीआरएफ स्टूडियोज" 15 जून को करेगा फिल्ममेकर अजय राम की "हाय जिंदगी"...

“सीआरएफ स्टूडियोज” 15 जून को करेगा फिल्ममेकर अजय राम की “हाय जिंदगी” का मुहूर्त

संध्या समय न्यूज संवाददाता


ओटीटी के इस दौर में कई ऐप लॉन्च हुए हैं जो दर्शकों के बीच लोकप्रिय हैं। ऐसा ही एक और ऐप “सीआरएफ स्टूडियोज” 11 जून 2025 से स्ट्रीम हो गया है। दर्शकों के लिए उपलब्ध दूसरे ऐप से यह इस मायने में अलग है कि इसपे अच्छे कंटेंट वाली फ़िल्में, वेब सीरीज और वेब फिल्म देखने को मिलेंगी। यह ऐप मैरेज डॉट कॉम से शुरू हुआ है। इस ऐप पर निर्माता निर्देशक अजय राम की रिलीज फ़िल्में “मैरेज डॉट कॉम, साक्षी, सस्पेंस, ओवर टाईम, भड़ास दर्शाई जाएंगी जिन्होंने इस ऐप को लॉन्च किया है। अजय इसी ऐप पर 15 जून को एक फिल्म “हाय जिंदगी” का मुहूर्त भी करने जा रहे हैं।

उनका कहना है कि मास और क्लास दोनों तरह के दर्शकों के लिए वेब सीरीज बनाऊँगा। बोल्ड कंटेंट से परहेज करूंगा। साथ ही इसपर वेब फिल्म, शॉर्ट फिल्म और फीचर फिल्म उपलब्ध होंगी। वेब फिल्म और सीरीज में म्युज़िक भी होगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments