Friday, July 18, 2025
spot_img
Homeनोएडाcommunity radio salaam namaste : विश्व उपभोक्ता दिवस पर सलाम नमस्ते में...

community radio salaam namaste : विश्व उपभोक्ता दिवस पर सलाम नमस्ते में कार्यक्रम

संदिप कुमार गर्ग


नोएडा। आईएमएस नोएडा के सामुदायिक रेडियो सलाम नमस्ते में विश्व उपभोक्ता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। शुक्रवार को सेक्टर 62 स्थित संस्थान परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बीआईएस गाजियाबाद के मानक प्रमोशन कंसल्टेंट आयुष राज, रिसोर्स पर्सन प्रियांशु गुप्ता एवं क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया के पूर्व सलाहकार और आईएमएस-डीआईए की एचओडी रितु गुलाटी ने अपने विचार प्रकट किए। वहीं कार्यक्रम के दौरान आईएमएस नोएडा के महानिदेशक प्रो.(डॉ.) विकास धवन ने यूथ कनेक्ट कैंपेन के अंतर्गत मानक मित्र के रूप में कार्य करने वाले संस्थान के छात्रों को सम्मानित किया।

कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए प्रो. (डॉ.) विकास धवन ने भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा सर्टिफाइड वस्तुओं पर आईएसआई मार्क एवं सीआरएस नंबर के बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं के अपने अधिकार के साथ-साथ कुछ जिम्मेदारियां भी है। आप किसी भी वस्तु को खरीदने से पहले उसे जांच-परख ले, साथ खरीदी गई वस्तु के बिल की मांग दुकानदार से जरूर करें। कार्यक्रम के दौरान डॉ धवन ने उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए बीआईएस द्वारा चयनित संस्थान के छात्र को सम्मानित भी किया।

वहीं मानक प्रोमोशन कंसल्टेंट आयुष राज ने कहा कि बीआईएस के माध्यम से उपभोक्ता को सशक्त करने के लिए काफी प्रयास किए जा रहे हैं। हमारी कोशिश है कि हम युवाओं के माध्यम से अधिक से अधिक उपभोक्ताओं तक पहुंच कर जागरूक कर सकें। वहीं रितु गुलाटी ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि आभूषण लेने वक्त हॉल मार्क, सोने का रंग, टांका आदि पर ध्यान देना चाहिए। खरीदारी के वक्त आभूषण का स्थायी बिल अवश्य ले, जिससे भविष्य जरूरत पड़ने पर शिकायत का समाधान किया जा सके।

कार्यक्रम के अंत में सलाम नमस्ते की हेड बर्षा छबारिया ने कहा कि आज जागो आर्ट प्रतिस्पर्धा का आयोजन हुआ। जिसमें बेस्ट जागो स्लोगन के लिए बीसीए की छात्रा अंशिका एवं बेस्ट जागो आर्ट के लिए लॉ की छात्रा टीशा गोस्वामी को पुरस्कृत किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments