Saturday, July 19, 2025
spot_img
Homeबिहार/झारखंड न्यूजपूरे परिवार के साथ अयोध्या श्रीराम मंदिर पहुंचे चिराग पासवान

पूरे परिवार के साथ अयोध्या श्रीराम मंदिर पहुंचे चिराग पासवान

राम नरेश


पटना । 30 मई की शाम को सातवें चरण का चुनाव प्रचार समाप्त हो गया। इसके बाद जमुई सांसद और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान अपने पूरे परिवार के साथ उत्तरप्रदेश के अयोध्या पहुंचे। यहां उन्होंने रामलला के दर्शन किए।

इस दौरान हाजीपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार चिराग पासवान ने कहा कि चुनाव प्रचार की व्यस्तता काफी रही। प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा में आने का सौभाग्य मुझे मिला था। तभी से मेरे मन में इच्छा थी कि पूरे परिवार के साथ मैं यहां आऊं।

कल जैसे ही प्रचार समाप्त हुआ हमारा पूरा परिवार अयोध्या आया और प्रभु राम के दर्शन किए।आज हम जो भी हैं इन्हीं के आशीर्वाद से हैं और ये सदैव बना रहे इसी भाव से हम आए हैं।

चिराग ने कहा हनुमानगढ़ी आकर हमने बजरंगबली का आशीर्वाद लिया। जिस तरीके से मेरे पीएम मोदी जी ने चौमुखी विकास किया आखिर जनता उन्हें वोट क्यों नहीं देगी। 500 साल से रामलला जो टेंट पर विराजमान थे, उन्हें पीएम ने भव्य राम मंदिर में विराजमान कराया। करोड़ों रामभक्तों का साथ उनके साथ है।

चिराग पासावन ने कहा कि जो लोग सनातन को समाप्त करने की सोच रखते हैं, जो लोग शक्ति के विनाश की सोच रखते हैं, मुझे नहीं लगता कि देश की जनता कभी उनलोगों का साथ देगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments