राम नरेश
पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नवादा का दौरा करने वाले हैं। इस दौरा को लेकर यहां के लोगों को काफी उम्मीद लगी हुई है। प्रशासनिक हलकों में चर्चा है कि सीएम नीतीश ऐतिहासिक शीतल जल प्रपात ककोलत में हुए विकास कार्यों का उद्घाटन करने 24 जून को नवादा पहुंचेंगे। बता दें कि ककोलत का सौंदर्यीकरण कार्य वन विभाग कर रहा है। इस कारण पिछले वर्ष से ही ककोलत को सैलानियों के आने-जाने के लिए बंद किया गया था. वहां कई कार्य कराए जा रहे थे।
ककोलत वाटर फॉल के पास कुंड का निर्माण, नीचे में वृद्ध व बच्चों के लिए कुंड का निर्माण, चिल्ड्रन पार्क का निर्माण, सुरक्षा कर्मियों के लिए बैरक का निर्माण, सीढ़ियों का निर्माण, रेलिंग का निर्माण, चेंजिंग रूम का निर्माण, वाहन पार्किंग स्थल का निर्माण, शौचालय का निर्माण, पेजयल की व्यवस्था, वेंडिंग जोन का निर्माण, गेस्ट हाउस, प्रशासनिक भवन का निर्माण सहित अन्य कार्य कराए जा रहे थे।
वहीं, सीएम के आगमन की अभी अधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है।ककोलत नवादा जिले के गोविंदपुर प्रखंड क्षेत्र में है। पहाड़ों के ऊपर से गिरती जलधारा की शीतलता सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करता है. हालांकि, लंबे समय तक यह विकास से उपेक्षित रहा था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ध्यान इस ओर गया तो उन्होंने यहां का दौरा किया। करीब 15 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए थे।
तीन चरणों में काम पूरा हुआ है। मई 2024 में काम पूरा होने का लक्ष्य था। पहली बार सीएम 30 दिसंबर 2018 को सीएम ककोलत पहुंचे थे। पिछली बार सीएम 27 मई 2022 को आए थे। तब उन्होंने कहा था कि कोरोना के कारण काम बाधित हुआ। अब काम को तेज करने का निर्देश दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार ककोलत में सौंदर्यीकरण का काम पूरा हो गया है. सीएम उद्घाटन करने आ सकते हैं। जो चर्चा है उसके अनुसार सीएम 24 जून को ककोलत पहुंच सकते हैं। सीएम के आगमन को लेकर ककोलत पथ की मरम्मति का कार्य जल्द कराने का आदेश दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार सीएम के आगमन की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
Discover more from संध्या समय न्यूज
Subscribe to get the latest posts sent to your email.