भवेश कुमार
मुजफ्फरपुर। नेपाल की तराई क्षेत्र में अधिक बारिश की वजह से बागमती नदी के जलस्तर में अचानक उफान आ गया और सोमवार सुबह से जलस्तर में तीव्र गति से वृद्धि देखी जा रही है।मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड स्थित मधुबन प्रताप गांव में बागमती नदी पर बना चचरी पुल देखते ही देखते तेज बहाव में बह गया। इस दौरान एक बाइक सवार युवक की जान बाल-बाल बच गया है।
जानकारी के अनुसार, नेपाल के तराई क्षेत्रों में हो रही भारी बारिश के कारण बागमती नदी के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। इसका सीधा असर मुजफ्फरपुर जिले के नदी किनारे बसे इलाकों में देखने को मिल रहा है। औराई प्रखंड के मधुबन प्रताप गांव में ग्रामीणों के सहयोग से निर्मित चचरी पुल कुछ ही मिनटों में नदी के तेज बहाव में बह गया।
एक बार फिर लोग बागमती तटबंध के अंदर रहने वाले और तटबंध पर जीवन बसर करने वाले तकरीबन 12000 की आबादी को ऊंचे सुरक्षित स्थान पर किराए का मकान ढूंढना पड़ेगा। औराई सीओ गौतम कुमार सिंह ने बताया कि चचरी पुल बह गया है। अभी गांव व तटबंध पर स्थिति सामान्य है। राजस्व कर्मचारी को स्थिति पर नजर रखने की नसीहत दी गई है।विदित हो कि वर्ष 2007 से लेकर वर्ष 2010 तक बागमती तटबंध का निर्माण किया गया था। विस्थापित परिवारों के सामने शर्त यही रखा गया था कि हर हाल में तटबंध निर्माण के साथ ही लोगों को पुनर्वासित कर दिया जाएगा। लेकिन,ऐसा नहीं हुआ और लोग जलस्तर बढ़ने और घटने के बीच लगातार 15 वर्षों से जंगली जानवरों तथा बाढ़ के बीच जीवन बसर करने को विवश हैं। अगले 48 घंटों में बिहार में बारिश की संभावना जताई गयी है। इससे स्थिति और बिगड़ सकती है।