Saturday, July 19, 2025
spot_img
Homeनोएडासीईओ ने एलिवेटेड रोड का किया निरीक्षण

सीईओ ने एलिवेटेड रोड का किया निरीक्षण

संदिप कुमार गर्ग


नोएडा। एलिवेटर रोड को शुक्रवार से आम लोगों के लिए खोल दिया गया है जो कि एलिवेटेड रोड पर आवाजाही शुरू हो गई। गौरतलब है कि नोएडा अथॉरिटी के द्वारा रोड पर मरम्मत का कार्य किया गया था और इस वजह से इस रोड को बंद किया गया था। एलिवेटेड रोड पर नोएडा प्राधिकरण ने बीते 7 अप्रैल से रिफ्रेशिंग का काम शुरू किया था। नोएडा ट्रैफिक पुलिस की तरफ से काम को पूरा करने के लिए प्राधिकरण को 90 दिन का समय दिया गया था।

लेकिन, प्राधिकरण ने सिर्फ 40 दिन में एलिवेटेड रोड की पुरानी सड़क उखड़कर नई परत बिछा दी है। नोएडा सेक्टर 18 से सेक्टर 60 की तरफ जाने वाली रोड पहले से ही नोएडा प्राधिकरण ने खोल दी थी। इस प्रोजेक्ट को नोएडा प्राधिकरण की सिविल विभाग की टीम द्वारा पूरा किया जा रहा था। नोएडा प्राधिकरण ने मरम्मत में पुरानी सड़क उखाड़ कर एक नई परत बिछाने का काम पूरा कर दिया है। अब नई परत के ऊपर दूसरी परत बिछाई जानी है। इसका काम भी सेक्टर 18 से सेक्टर 60 जाने वाली रोड पर करीब 75 प्रतिशत पूरा हो गया है। सेक्टर 61 से सेक्टर 18 की तरफ जाने वाली सड़क पर दूसरी परत का काम करीब 15 प्रतिशत पूरा हो चुका है। पहली परत दोनों रोड पर बिछने के बाद अब सड़क को खोल दिया गया है। जिससे वाहनों के गुजरने में कोई समस्या नहीं होगी।

डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव ने बताया कि ऐसे में ट्रैफिक सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक खोला जाएगा। रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक नोएडा प्राधिकरण दूसरी परत बिछाने का काम करवाती रहेगी। जिसकी वजह से रात में 11 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक फ्लाई ओवर बंद रहेगा। इस दौरान जरूरत के हिसाब से वाहनों का डायवर्जन किया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments