संदिप कुमार गर्ग
नोएडा। युवकों को यार का बर्थडे सेलिब्रेट करना भारी पड़ गया बता दे कि नोएडा से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवक बीच सड़क पर कपड़े उतारकर यार का बर्थडे मनाते हुए दिखाई दे रहे थे। एक तरफ सरकारी हूटर बज रहा है। वहीं, दूसरी तरफ डीजे पर गाने बज रहे थे और इतना ही नहीं कुछ युवक गाड़ी की बोनट पर चढ़कर जाम छलकाते हुए भी नजर आ रहे हैं। इस पूरे मामले में फेस-1 थाना पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है वहीं, हूटर वाली गाड़ी भी सीज कर ली गई है।
बता दे कि यह मामला फेस वन थाना क्षेत्र का है और वायरल वीडियो ट्विटर एक्स पर वायरल है। जिस पर यूजर्स अलग—अलग टिप्णियां कर रह हैं। थाना फेस-1 पुलिस ने वायरल वीडियों का संज्ञान लेते हुए 42 वर्षीय सुनील टांक और 25 वर्षीय अरुण 32 वर्षीय रोहित को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, बोलेरो गाडी रजि नम्बर यूपी 16 डीजे 6170 को 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया है।
Discover more from संध्या समय न्यूज
Subscribe to get the latest posts sent to your email.