अभिजीत पाण्डेय
पटना। सीबीआई के दंडाधिकारी हर्ष वर्धन सिंह की बेंच में सुनवाई के बाद नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई को दो आरोपियों की रिमांड मिल गई है। अब सीबीआई इन आरोपियों से पूछताछ करेगी।
नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई को दो आरोपियों की रिमांड मिली है। इनमें चिंटू और मुकेश के नाम शामिल हैं, जिन्हें सीबीआई की विशेष अदालत से रिमांड पर लेने की मंजूरी मिली है। सीबीआई विशेष नायायिक दंडाधिकारी हर्ष वर्धन सिंह की बेंच ने सुनवाई के बाद ये अनुमति दी। सीबीआई ने आरोपियों को रिमांड पर लेने की सीबीआई की अदालत में अर्ज़ी लगाई थी।
इससे पहले इस मामला की जांच कर रही आर्थिक अपराध इकाई ने 25 जून को सीबीआई को सभी कागजात सौंप दिए थे। एजेंसी ने अपने अनुसंधान को समाप्त कर दिया है। अब इस पूरे मामले की आगे जांच सीबीआई कर रही है. अब आर्थिक अपराध नीट पेपर लीक कांड मामले में कोई भी जांच नहीं करेगा। सीबीआई ने इस मामले में गहन पूछताछ के लिए कोर्ट से आरोपियों की रिमांड मांगी थी, जिसके बाद दो आरोपियों की रिमांड मिली है।
22 जून को ही नीट पेपर लीक मामले की जांच के लिए सीबीआई को केंद्रीय शिक्षा विभाग ने जिम्मा सौंपा था, जिसके बाद 24 जून को दिल्ली से पटना सीबीआई की टीम पहुंची थी। इस दौरान सीबीआई के अधिकारियों ने ईओयू की टीम से लंबी बातचीत कर एक-एक बिंदुओं पर चर्चा की थी। अब ईओयू ने आधिकारिक तौर पर ये जानकारी दे दी है कि नीट पेपर लीक मामले की जांच अब सीबीआई करेगी।