वॉशिंगटन। अमेरिका के लॉस एंजिलिस में शनिवार को एक कार सवार ने भीड़ पर गाड़ी चढ़ा दी और इस हादसे में 30 लोग घायल हो गए है, जिनमें 10 की हालत गंभीर बताई गई है। यह हादसा लोकल समयानुसार सुबह करीब 2 बजे वेस्ट सांता मोनिका बुलेवार्ड पर हुआ है। बता दे कि लॉस एंजिलिस फायर डिपार्टमेंट (LAFD) की टीम ने मीडिया को बताया कि घायलों को अस्पताल पहुंचाने का काम जारी है। अधिकारियों ने अभी तक वाहन या चालक की पहचान नहीं हो पाई है। यह भी क्लियर नहीं है कि यह हादसा जानबूझकर किया गया या गलती से हुआ।
एक महिला ने हादसे से पहले गोली चलने की आवाज सुनी
हादसे के समय मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने बताया कि अचानक एक तेज रफ्तार गाड़ी भीड़ में घुसी, जिससे अफरा-तफरी मच गई। LAFD और पुलिस ने इलाके को घेर लिया है और लोगों से वहां न आने की अपील की। एक महिला ने मीडिया बताया कि उसने कार के भीड़ में घुसने से पहले गोली चलने की आवाज सुनी थी। उसने कहा कि ड्राइवर हादसे के बाद गाड़ी में ही था, बाद में सिक्योरिटी गार्ड्स ने उसे पकड़कर जमीन पर गिरा दिया।
अब तक नहीं हुई पहचान, जांच जारी
अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि गाड़ी जानबूझकर भीड़ पर चढ़ाई गई या यह एक दुर्घटनावश हुआ हादसा था। पुलिस ने गाड़ी चालक की पहचान सार्वजनिक नहीं की है और जांच फिलहाल जारी है. घटना स्थल से कुछ सुराग भी जुटाए गए हैं, जिनकी मदद से पुलिस पूरे मामले को सुलझाने की कोशिश कर रही है।
स्थानीय लोगों में दहशत
ईस्ट हॉलीवुड, लॉस एंजेलेस का एक व्यस्त और नाइटलाइफ से भरपूर इलाका है. इस हादसे के बाद इलाके में दहशत फैल गई है। स्थानीय लोगों ने इसे “भयानक और डरावना अनुभव” बताया है. घटना पर मौजूद लोगों ने कहा कि यह हादसा सेकेंडों में हुआ और लोग समझ ही नहीं पाए कि क्या हो रहा है।