बोनी कपूर ने ग्रेटर नोएडा फिल्म सिटी के समझौते पत्र पर किए दस्तखत

234 Views

संदिप कुमार गर्ग


ग्रेटर नोएडा। यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के सेक्टर-21 में बनने वाली फिल्म सिटी के लिए एमओयू पर वीरवार को यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह, भूटानी ग्रुप और बेव्यू कंपनी के निर्माता निर्देशक बोनी कपूर ने हस्ताक्षर किए है।

बता दे कि पहले चरण में 230 एकड़ जमीन पर बसाई जाने वाली फिल्म सिटी पर 1510 करोड़ रुपये खर्च होगा। अधिकारियों का कहना है कि छह माह के अंदर ही फिल्म सिटी का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। वहीं बोनी कपूर के आने से कुछ देर पहले कुछ किसान एक संगठन की अगुवाई में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के आफिस के बाहर अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठ गए। ऐसे में प्राधिकरण के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। धरना प्रदर्शन की जानकारी पाकर मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गया और प्राधिकरण व पुलिस अधिकारियों ने उन्हें समझा बुझा कर शांत करा कर धरना समाप्त कराया।

यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के सेक्टर-21 में एक हजार एकड़ जमीन पर फिल्म सिटी का निर्माण होना है। बोनी कपूर की कंपनी बेबी प्रोजेक्ट्स में भूटानी ग्रुप के साथ मिलकर सबसे अधिक बोली लगाकर विकास करता कंपनी बनी यूपी कैबिनेट में भी कंपनी को आवंटन पत्र जारी किया जा चुका है। इस बनने वाली फिल्म सिटी से होने वाली आय का 18 प्रतिशत हिस्सा यमुना प्राधिकरण को मिलेगा। फिल्म सिटी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्टों में से एक है। फिल्म सिटी को तीन चरणों में बसाया जाना है। जिसके लिए फ़िल्म निर्माता निर्देशक बोनी कपूर और भूटानी ग्रुप की बेव्यू कंपनी के बीच करार हुआ है। ग्रेटर नोएडा में फिल्म सिटी बनने के बाद मुंबई के बाद उत्तर प्रदेश में फिल्म उद्योग को काफी बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही यहां लाखों लोगों को रोजगार का अवसर भी मिलेगा।

यमुना प्राधिकरण के कार्यालय में एमओयू साइन करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान फिल्म निर्माता निर्देशक बोनी कपूर ने कहा कि विश्व के कई देशों का दौरा कर फिल्म सिटी के मॉडल देखा है। बसाई जाने वाली फिल्म सिटी इंटरनेशनल स्तर की विकसित की जाएगी। यह देश की सफल फिल्म सिटी भी होगी। छह माह में बेव्यू कंपनी फिल्म सिटी का निर्माण कार्य शुरू करेगी। फिल्म सिटी के लिए सड़क व अन्य सुविधाएं प्राधिकरण विकसित करेगा।


Discover more from संध्या समय न्यूज

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from संध्या समय न्यूज

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Contact to us