63 Views
संदिप कुमार गर्ग
नोएडा। नोएडा के डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया में अपने 200वें स्टोर के शुभारंभ किया है। स्टोर का उद्घाटन बॉलीवुड सेलिब्रिटी मौनी रॉय ने किया। इस अवसर पर उन्होंने दो एआई लैपटॉप – स्विफ्ट गो और प्रीडेटर हेलिओस 16 सीरीज भी लॉन्च किए। एसर इंडिया के चीफ सेल्स ऑफीसर श्री संजीव मेहतानी ने बताया कि स्लीक लैपटॉप से लेकर पावरफुल डेस्कटॉप और मॉनिटर से लेकर शानदार गेमिंग डिवाइस और ढेर सारी एक्सेसरीज़ तक एसर के तमाम उत्पाद यहां एक ही स्टोर में मिल सकेंगे।