BJP candidate : डॉ. महेश शर्मा को टिकट मिलने पर कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

211 Views

संदीप कुमार गर्ग


नोएडा। डॉ. महेश शर्मा को गौतमबुद्ध नगर से पुनः भारतीय जनता पार्टी का प्रत्याशी बनाये जाने की खबर मिलते ही कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड गयी। माननीय सांसद डॉ. महेश शर्मा ने श्री सनातन धर्म मंदिर, सैक्टर-19, नोएडा में जाकर भगवान की पूजा अर्चना कर आर्शीवाद लिया और वहां उपस्थित हजारों कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े के साथ अभिंनदन, फूल माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया। माननीय सांसद ने भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त किया और कहा कि पार्टी ने पुनः अपना विश्वास जताते हुए प्रत्याशी के रूप मे चुना है। आप सभी का स्नेह एवं आर्शीवाद सदा मुझे मिलता रहा है मै आप सभी का हृदय की गहराइयों से धन्यवाद करता हूं आगे हम सब मिलकर मजबूती के साथ कार्य करेंगें। इस अभिनंदन कार्यक्रम श्रीचंद शर्मा एमएलसी, तेजपाल नागर विधायक, अमित चैधरी, गीता पंडित, चेयरमेन दादरी ने भी स्वागत किया।

आज अपने संसदीय क्षेत्र में आयोजित ‘‘गाँव चलो अभियान’’ के तहत विधानसभा दादरी के ग्राम सुथियाना, हबीबपुर, खोदना कला, खोदना खुर्द, तुस्याना, खेड़ा चैगानपुर, एमनाबाद, बिसरख, पतवाड़ी, मिलक लच्छी एवं हैबतपुर का भ्रमण किया और वहां उपस्थित ग्रामवासियों बड़े ही गर्माजोषी के साथ डॉ. महेष शर्मा, प्रत्याषी भारतीय जनता पार्टी गौतमबुद्ध नगर का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया और कहा कि आपको इस क्षेत्र से भारी मतों से विजयी बनाऐगें और केन्द्र मे भाजपा की सरकार लायेगें माननीय सांसद जी ने वहां उपस्थित सभी का आभार प्रकट किया केन्द्र और प्रदेष की योजनाओं का लाभ आप सभी को मिल रहा है और मेरे द्वारा भी निरंतर इस क्षेत्र के विकास के लिए सांसद निधि से विकास कार्य कराये जा रहे आगे भी उन कार्यो को गति मिलेगी आप सभी से अनुरोध है कि भारतीय जनता पार्टी के कमल का निषान का बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनाये।

‘‘गाँव चलो अभियान’’ के दौरान बलराज भाटी, महेन्द्र नागर, मुकेष चैहान, जगदीप नागर, गौरव पटेल, संदीप शर्मा, मनीष त्रिपाठी, आषू भटनागर, अमरीष, विचित्र तोमर, अर्पित तिवारी, सत्ते प्रधान, सरजीत नागर, पंकज पण्डित, सूदर्षन, लोकमन प्रधान, अनिल पण्डित, महेष शर्मा, मण्डल अध्यक्ष, महेष हबीबपुर, अनुभव दुबे एवं समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Discover more from संध्या समय न्यूज

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from संध्या समय न्यूज

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Contact to us