Biparjoy Storm : अजमेर- पुष्कर सहित ज़िले में बिपरजॉय का भारी असर

138 Views

संध्या समय न्यूज संवाददाता


अजमेर। गुजरात के बाद राजस्थान में बिपरजॉय तूफान की दस्तक हुई, जिसके बाद राजस्थान के अनेक जिलों में मूसलाधार बारिश के साथ बाढ़ के हालात हो गए। वहीं, अजमेर में भी तूफान का असर देखने को मिला। शहर में सुबह से ही बारिश हुई। शुरुआत में धीमी बारिश के बाद बारिश की रफ्तार अचानक तेज हुई, जगह जगह सड़कों पर पानी भर गया है ।जिससे रोड पर वाहन चलाने वाले राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ी। तेज बारिश के चलते चालकों को अपनी गाड़ी की हेडलाइट भी ऑन करनी पड़ी।

पुष्कर निवासी गौरव पाराशर व लीटिल चैम्पियन चार्विक पाराशर ने बताया कि जब वह पुष्कर सरोवर का पानी देखने गये । तो अपनी कार से बमुश्किल पहुँच सके। सड़कों पर जगह जगह में बारिश के साथ पानी भरा था । सामाजिक कार्यकर्ता अरूण पाराशर ने बताया कि पुष्कर का परिक्रमा मार्ग को पूरी तरह से सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा सड़कों को खोद दिये जाने से निचली बस्तियाँ सावित्री मार्ग आदि में पानी भर गया । सीवरेज ड्रेनेज सिस्टम भी नगर का भारी बारिश की वजह से से फेल हो चुका है।

बारिश के आने वाले दिनों में भी राजस्थान में भीषण तूफान का असर देखने को मिलेगा।अजमेर जिले में बिपरजॉय तूफान ने आज प्रवेश किया। मौसम विभाग के अनुसार अजमेर में रेड अलर्ट जारी किया है। हालांकि शुक्रवार रात से ही अजमेर में मौसम बदल गया। रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। इससे गर्मी से भी राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार, तूफान की दस्तक के समय हवा की रफ्तार 70 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी और मूसलाधार बारिश होगी।

तूफान डिप डिप्रेशन से कन्वर्ट होकर कमजोर होगा और डिप्रेशन के रूप में यहां प्रवेश करेगा। बिपरजॉय तूफान का असर शनिवार रात से ही दिखाई देने लगा है। तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर जारी है। शनिवार रात और रविवार दिनभर व रात को भी बारिश का दौर चला। जो अब तक जारी है। हालांकि ये बारिश रुक-रुक कर हो रही है। बारिश के कारण गर्मी से भी राहत मिली है।


Discover more from संध्या समय न्यूज

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from संध्या समय न्यूज

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Contact to us