Bharat Hindu Mahasabha: हिन्दू महासभा स्थापना दिवस समारोह का आयोजन

220 Views

संदिप कुमार गर्ग


नईदिल्ली। अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुन्ना कुमार शर्मा की अध्यक्षता में दिल्ली केंद्रीय कार्यालय, हिन्दू महासभा भवन में १३ अप्रैल २०२४ को पूर्वाह्न १०.०० बजे से हिन्दू महासभा स्थापना दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें राष्ट्रीय महामंत्री सुनील कुमार, राष्ट्रीय कार्यालय मंत्री वीरेश त्यागी, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार, दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीकांत सिंह, दिल्ली प्रदेश महिला सभा अध्यक्ष उर्मिला शर्मा, सहित बड़ी संख्या में लोग समारोह में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर यज्ञ एवं हवन आयोजित किया गया। सभी उपस्थितजनों ने वीर सावरकर, भाई परमानंद एवं बाल वीर हकीकत राय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किये।

उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष मुन्ना कुमार शर्मा ने सभी को हिन्दू महासभा स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं तथा कहा कि आज के ही दिन वर्ष १९१५ में हरिद्वार की पवित्र भूमि पर पंडित मदनमोहन मालवीय द्वारा विशाल सभा का आयोजन किया गया था, जिसमें हजारों की संख्या में उपस्थित संतों, राजाओं, महाराजाओं एवं स्वतंत्रता सेनानियों ने अखिल भारत हिन्दू महासभा की राष्ट्रीय स्तर पर गठन किया गया था। देश की स्वतंत्रता, हिन्दू राष्ट्र की स्थापना एवं हिन्दी, हिन्दू तथा हिंदुस्थान के विकास के लिए हिन्दू महासभा की स्थापना की गई थी।उन्होंने देश भर के महासभा के कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि हमें अपने नेताओं के सपने को पूरा करना है तथा किसी भी कीमत पर अखंड हिन्दू राष्ट्र की स्थापना करनी है तथा गौमाता, हिन्दू संतों, महिलाओं, बेटियों एवं राष्ट्रवादी हिन्दू कार्यकर्ताओं की रक्षा करनी है।


Discover more from संध्या समय न्यूज

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from संध्या समय न्यूज

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Contact to us