सुरेन्द्र दुआ संवाददाता
नूंह। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा है कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ हैं और पार्टी के पन्ना प्रमुख भी पार्टी का प्रमुख अंग हैं। उन्होंने कहा कि पन्ना प्रमुख की बैठक में उमड़ा सैलाब से निश्चित तौर पर आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनाव में मेवात क्षेत्र में कमल खिलेगा। उन्होंने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहरलाल के नेतृत्व वाली भाजपा की सरकारों ने मेवात क्षेत्र से पिछडेपन की कालिख पोतने का काम किया है और साथ ही कहा कि 9 वर्ष पूर्व जो मेवात क्षेत्र अति पिछड़ा हुआ करता था आज वह विकास व रोजगार के क्षेत्र में सूबे के अन्य जिलों से पीछे नही हैं।
वह मंगलवार को जिला मुख्यालय नूंह अनाज मंडी में नूंह विधानसभा के पन्ना प्रमुख सम्मेलन के बतौर मुख्यातिथि यह बात कही। उन्होंने बताया कि भाजपा की गठबंधन की सरकार में नूंह जिले का लगातार विकास हो रहा है। दिल्ली-मुम्बई-बडोदरा एक्सपै्रस-वे मेवात क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। सम्मेलन में पन्ना प्रमुखों के उमड़े सैलाब से वह काफी आशावान नजर आ रहे थे और साथ ही भाजपा अल्प संख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व नूह विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी रहे पूर्व विधायक जाकिर हुसैन की पार्टी के प्रति निष्ठा, लगन व समर्पण भावना की जमकर तारीफ के पुल बांधे। इसी तरह, जिला प्रभारी समय सिंह भाटी, जिला अध्यक्ष नरेन्द्र पटेल, भाजपा मीडिया प्रभारी व फिरोजपुर झिरका नपा चैयरमैन मनीष जैन व पूरी भाजपा टीम को पन्ना प्रमुख सम्मेलन की कामयाबी को लेकर बधाई देते हुए कहा कि मुस्लिम बाहुल्य जिला नूंह(मेवात) क्षेत्र का कार्यकर्ता पार्टी संगठन व सरकार की नीतियों का जमकर प्रचार-प्रसार कर रहे हैं।
इस दौरान उन्होंने कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी पार्टियों पर भी ताबड़ तोड़ हल्ला बोलते हुए कहा कि उनकी पार्टी कांग्रेस व अन्य पार्टी की तरह झूठ व फरेब की सियासत नहीं करती बल्कि विकास व रोजगार की राजनीति करती हैं। उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज देश विश्व गुरू बनने जा रहा है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा अल्प संख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व हरियाणा वक्फ बोर्ड के प्रशासक जाकिर हुसैन ने कहा कि पन्ना प्रमुख सम्मेलन में उमड़ा सैलाब पार्टी के लिए एक गवाह बना हैं और मेवात क्षेत्र के लोग पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी के प्रति अपनी आस्था जता रहे हैं। उन्होंने दावा कर कहा कि नूंह(मेवात) जिला में विकास व रोजगार की नीतियाों से लोग प्रभावित है और निश्चित तौर से आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा का कमल खिलकर रहेगा।
इस अवसर पर मुख्यातिथि का फूल मालाओं व पगड़ी बांधकर सम्मान व हल भेंट कर गर्मजोशी से स्वागत किया। पूर्व विधायक की पत्नी नसीमा हुसैन ने संगठन मंत्री रविन्द्र राजू को कमल का स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। इस सम्मेलन को प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी समय सिंह भाटी, जिला अध्यक्ष नरेन्द्र पटेल, पूर्व विधायक नसीम अहमद, जिला प्रमुख जान मोहम्मद, पूर्व प्रत्याशी नौक्षम चौधरी व सामाजिक नेता संजय गर्ग बिटटूने भी संबोधित किया। इस अवसर पर पार्टी के पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता व नूंह विधानसभा के पन्ना प्रमुख भी बड़ी तादाद में मौजूद रहें।