झुलसाती गर्मी के बीच आईएमडी ने दी रहात भरी खबर, जानें आपके राज्य में कब मिल सकती है राहत

210 Views

संदिप कुमार गर्ग


नई दिल्ली। देशभर में जहां भीषण गर्मी पड़ रही है वहीं तापमान देखा जाए तो दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान समेत कई राज्यों में 49 डिग्री तक पहुंच गया है। दिल्ली के उप राज्यपाल वीके सक्सेना ने भयंकर गर्मी को देखते हुए लेबर एवं श्रमिकों को दोपहर 12-3 बजे सवेतन छुट्टी रखने के आदेश दिए हैं। वहीं भीषण गर्मी से जूझ रहे आधे हिंदुस्तान को बस मॉनसून का इंतजार नजर आ रहा है। देखा जाए तो मौसम विभाग (IMD) ने इस पर खुशखबरी दे रही है। बुधवार को यानी 29 मई से 30 मई के बीच मॉनसून कभी भी भारतीय सीमा में आ सकता है यानी 24 घंटे के अंदर केरल में मॉनसून की पहली दस्तक हो सकती है और आईएमडी के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान केरल में मॉनसून के आगमन के लिए परिस्थितियां अनुकूल बनी हुई हैं।राज्य में मॉनसून की सामान्य तारीख 1 जून है।

बता दें कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून आमतौर पर 1 जून के आस-पास केरल में प्रवेश करता है। सामान्य तौर पर ये उछाल के साथ उत्तर की ओर बढ़ता है और 15 जुलाई के आसपास पूरे देश को कवर कर लेता है। इससे पहले 22 मई मॉनसून अंडमान निकोबार में दस्तक देता है। इस बार अंडमान में मॉनसून का आगमन सामान्य से 3 दिन पहले, 19 मई को हो गया है।

राज्य तारीख
अंडमान निकोबार 22 मई
बंगाल की खाड़ी 26 मई
केरल, तमिलनाडु 1 जून
कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और असम का कुछ हिस्सा 5 जून
महाराष्ट्र, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश का ऊपरी हिस्सा, पश्चिम बंगाल 10 जून
गुजरात व मध्य प्रदेश की सीमा, छत्तीसगढ़, ओडिशा झारखंड और बिहार 15 जून
गुजरात के आंतरिक इलाकों, एमपी के मध्य हिस्सों और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्से 20 जून
गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और कश्मीर 25 जून
राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब 30 जून
राजस्थान 5 जुलाई

हालांकि, मौसम विभाग ने हीटवेव को लेकर कई राज्यों में अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक नरेश कुमार ने जानकारी दी कि अगले दो दिनों के लिए बिहार, झारखंड और ओडिशा के लिए हीटवेव से गंभीर हीटवेव अलर्ट जारी किया गया है। 3 दिनों के बाद बंगाल की खाड़ी से जब वहां नमी आएगी तो हालातों में सुधार होगा।

वहीं, 2024 पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली के कुछ हिस्सों में 31 मई तक हीटवेव को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।


Discover more from संध्या समय न्यूज

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from संध्या समय न्यूज

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Contact to us