संदिप कुमार गर्ग
नोएडा। गौतम बुद्ध नगर के भाजपा प्रत्याशी को समर्थन एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राष्ट्रवाद एवं सनातन का पोषण करने वाली नीतियो के कारण ऐतिहासिक विजय दिलाने एवं मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने हेतु अखिल भारतीय अग्रवाल वैश्य मित्र मंडल ने अपना समर्थन सांसद प्रत्याशी डॉ महेश शर्मा को दिया। इस अवसर पर सांसद प्रत्याशी की धर्मपत्नी उमा शर्मा एवं भाजपा नेता एवं व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान के अध्यक्ष अशोक गोयल उपस्थित रहे।
अखिल भारतीय अग्रवाल वैश्य मित्र मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष राधा कृष्ण गर्ग ने सभी क्षेत्रवासियों से अपील की कि नोएडा में 50% से कम मतदान वाले कलंक को धोते हुए इस बार कम से कम 75% से 80% तक मतदान सुनिश्चित किया जाए।
सांसद प्रत्याशी की धर्मपत्नी उमा शर्मा ने भी क्षेत्र के सभी वैश्य, व्यापारी एवं समाजसेवी संस्थाओं से अपील की कि इस चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदान करें एवं कमल का बटन दबा कर डॉ महेश शर्मा को भारी मतों से विजयी बनायें और युग पुरुष नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने में अपना सहयोग देकर देश के विकास को मजबूती प्रदान करें।
भाजपा नेता एवं व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक गोयल ने कहा कि सशक्त, स्वाभिमानी, समृद्ध नए विकसित भारत के लिए मोदी योगी देश की जरूरत है। इसी के साथ सभी व्यापारी एवं समाज के लोगों से आग्रह किया कि अपने अपने क्षेत्र मे अन्य सभी कामो को छोड़ कर सभी लोगों का 100% मतदान सुनिश्चित कराए।
इस अवसर पर संगठन महामंत्री सुधीर पोरवाल, एडवोकेट एल. के गोयल, सुनील गुप्ता, अमित अग्रवाल, सुरेंद्र गर्ग, रोहतास गोयल, श्रीकांत बंसल, मनोज गोयल, अनुज गर्ग, कपिल गर्ग, दीक्षित गोयल, शैलेन्द्र पोरवाल, पवन गोयल, श्रीभगवान अग्रवाल, अतुल गुप्ता धरमवीर बंसल, जिला अध्यक्ष शारदा सिंघल, सविता शर्मा, सुनीता शर्मा, संगीता शर्मा, रमा शर्मा, मधु वैश्य, डिंपल आनन्द के साथ-साथ संस्था के समस्त पदाधिकारीगण एवं वैश्य समाज के लोग उपस्थित रहे।
Discover more from संध्या समय न्यूज
Subscribe to get the latest posts sent to your email.