संध्या समय न्यूज संवाददाता
स्टार भारत के शो ‘अजूनी’ में अभिनेता शोएब इब्राहिम और आयुषी खुराना की जोड़ी और उनके प्रदर्शन को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। शो में इस वक्त बग्गा परिवार में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। वहीं अजूनी शो के व्यस्त शेड्यूल के बीच अभिनेत्री आयुषी खुराना को जैसे ही शूटिंग से 4 दिन की छुट्टियां मिली तो उन्होंने पूरे डेढ़ साल बाद अपने होमटाउन बुरहानपर जाकर अपने माता-पिता और बहन को सरप्राइज करने का फैसला किया। इससे जुड़े उत्साह को व्यक्त करते हुए उन्होंने अपने दर्शकों और फैन्स से कई ख़ास बातें बताई।
आयुषी खुराना ने अपने घर वालों को अचानक सरप्राइज करने के प्लैन और उनके रिएक्शन को लेकर बताया, “जैसे ही मुझे पता चला कि मेरे शो’अजूनी’ के सेट पर 3 से 4 दिन का ऑफ (छुट्टी) है मैंने पैकअप होते ही मैंने ट्रेन के टिकट की बुकिंग शुरू कर दी थी। सौभाग्य से मुझे टिकट मिल भी गई और पूरे डेढ़ साल बाद अपने घर बुरहानपुर जाने का मौका मिला। मेरा होमटाउन महाराष्ट्र और एमपी के बीच में पड़ता है मेरे घर से नज़दीक कोई एयरपोर्ट नहीं है। इंदौर एयरपोर्ट भी तक़रीबन 4 घंटे की दूरी पर है और फिर वहां से हम जिस रस्ते से लौटते हैं वो रास्ता मानसून में सुरक्षा के लिहाज से ठीक नहीं है, जिसके लिए मैंने ट्रेन से आना सही समझा।”
उन्होंने आगे कहा, “रही बात घर पर अचानक पहुंचने की तो मेरी माँ हमेशा मुझसे हमेशा मिन्नतें किया करती थी तुम घर आ जाओ पर शूटिंग के व्यस्त शेड्यूल के चलते मैं डेढ़ साल से घर नहीं जा पाई और फिर मैंने सरप्राइज का प्लैन बनाया। अचानक जैसे ही मेरी माँ ने मुझे देखा तो वे शॉक्ड रह गई और वो सोचने लगी की उन्होंने कोई सपना तो नहीं देखा है फिर उन्होंने पहले मुझे छूकर देखा, फिर गले लगा लिया और खुश हो गई क्योंकि मैं सामने खड़ी थी। मेरे पापा जी नहाने गए थे मैंने उनके वॉशरूम से बाहर
आने का इंतज़ार किया और अचानक उन्हें सरप्राइज दिया। फिर मेरी बहन अचानक स्कूल से अपनी परीक्षाएं ख़तम करके आई तो वो भी यह विश्वास नहीं कर पाई की मैं ही सामने खड़ी हूँ। बड़े दिनों बाद मैंने माँ के हाथों का खाना खाया। ख़ास यह भी थी कि मेरी छोटी बहन का जन्मदिन था और मैं उसका एडवांस बर्थडे मनाकर लौटी हूँ। हमने मिलकर खूब एन्जॉय किया और इस दिन को मैं नहीं भूल सकती।”
ऐसे में यह तो तय रहा कि आयुषी का इतने लम्बे समय बाद अपना होमटाउन विजिट बेहद शानदार रहा। अपने चहेते कलाकारों के बारे में अधिक जानने के लिए देखें ‘अजूनी’ शो हर सोमवार-शुक्रवार, रात 8:30 बजे, केवल स्टार भारत पर।