23rd anniversary day: नोएडा शहीद स्मारक संस्थान 23वां वार्षिक दिवस मनाया

177 Views

संदीप कुमार गर्ग


नोएडा। नोएडा शहीद स्मारक संस्थान 23वां वार्षिक दिवस 14 फरवरी 2024 को 10 बजे मनाया गया। स्मारक की ‘स्मारिका 2024’ का विमोचन मुख्य अतिथि एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी पीवीएसएम एवीएसएम वीएम एडीसी, वायुसेनाध्यक्ष वायुसेनाध्यक्ष, द्वारा किया जाएग। मुख्य अतिथि और उनकी पत्नी नीता चौधरी का स्वागत सुमन बख्शी और लेफ्टिनेंट जनरल जीएल बख्शी (वी), अध्यक्ष और लेफ्टिनेंट जनरल एसके सिंह, पीवीएसएम, यूवाईएसएम, एवीएसएम, कार्यकारी निदेशक और कार्यकारी समिति के सदस्य ने किया।

समारोह का मुख्य उद्देश्य स्थानीय युवाओं को प्रेरित करने के लिए सैनिक और नागरिकों को एक मंच पर लाना है, जिसकी आम आदमी कभी भी पूरी तरह से कल्पना नहीं कर सकता है। यह समारोह सशस्त्र बलों की परंपराओं को ध्यान में रखते हुए, सैन्य सटीकता के साथ और गंभीर और गरिमापूर्ण तरीके से आयोजित किया जाता रहा है।

मुख्य अतिथि पुष्पांजलि अर्पित करेंगे, उसके बाद लेफ्टिनेंट जनरल भवनीश कुमार, वीएसएम, जीओसी दिल्ली क्षेत्र, मेजर जनरल अरविंद यादव, एडीजी, रियर एडमिरल अरविंद रावल, निदेशक और एयर कमोडोर एस तोमर, एओसी वायु सेना स्टेशन क्रमशः सेना, नौसेना और वायु सेना की ओर से। इसके बाद 41 शहीदों के परिवार, चेयरमैन, डीएम, डीसीपी, अरुण विहार और जलवायु विहार संस्थानों के प्रमुख, एपीएस के प्रिंसिपल और छात्र; और आम नागरिक उन्हें श्रद्धांजलि दिया।


Discover more from संध्या समय न्यूज

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from संध्या समय न्यूज

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Contact to us