फार्महाउस में बिना अनुमति हुक्का-शराब पार्टी कर रहे 13 लोग गिरफ्तार

111 Views

संदिप कुमार गर्ग


नोएडा। अवैध फार्म हाउस में बिना अनुमति के हुक्का, शराब व डांस पार्टी का मामला सामने आया है। सेक्टर-135 यमुना डूब क्षेत्र के फार्म हाउस में अवैध रूप से चल रही हुक्का और शराब पार्टी का आबकारी व एक्सप्रेस वे थाने की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो महिलाओं समेत 13 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार लोगों में एक फार्म हाउस का मालिक भी है। जो कि दिल्ली का एक कारोबारी है और उसने अपना गाना लांच होने की खुशी में अपने दोस्तों को पार्टी दी थी। जिसमें दो महिलाएं डांस करने के लिए बुलाई गई थी। इन महिलाओं को बुकिंग पर लाने वाला युवक पुलिस को छापेमारी के दौरान चकमा देकर फरार हो गया। जिसकी तलाश का दावा अब पुलिस अधिकारी कर रहे है। फार्म हाउस से पुलिस ने पांच स्पीकर, दो स्पीकर स्टैंड, दो डीजे एंप्लीफायर, डीजे लाइट, सात हुक्के, 13 डिब्बे नशीले फ्लेवर वाली तंबाकू और आठ बोतल दिल्ली और हरियाणा मार्का शराब बरामद हुई है। छापेमारी कर गिरफ्तारी का कारण पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जनपद में धारा-144 और आचार संहिता लागू है। आयोजकों ने पार्टी के लिए अनुमति नहीं ली थी। ऐसे में छापा मारकर आरोपियों की गिरफ्तारी की गई।

डीसीपी विद्यासागर मिश्र ने बताया कि शुक्रवार रात को सोशल मीडिया के विभिन्न ग्रुप पर एक पोस्टर वायरल हुआ, जिसमें सेक्टर-135 स्थित फार्म हाउस में अवैध रूप से रशियन मुजरा पार्टी आयोजन होने की बात कही गई। जिसमें भाग लेने वालो की फीस पांच व तीन हजार रुपये रखी गई थी। इस जानकारी के बाद मुखबिर और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस से मिले इनपुट के बाद पुलिस व आबकारी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए राजमहल फार्म हाउस पर छापा मारा। जिस समय छापा मारा गया यहां हुक्का और शराब का लोगों द्वारा सेवन किया जा रहा था। पुलिस ने सभी को हिरासत में लिया। पूछताछ के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी हुई। पार्टी में शामिल आरोपियों की पहचान दिल्ली निवासी इस फार्म हाउस के मालिक अमृत गुप्ता,दलजीत सिंह, शुभम सिंह,रवि कुमार, मनोज कुमार गुप्ता और रवि शर्मा, पुणे निवासी केशाल केशवानी,गाजियाबाद निवासी रवि कुमार, हरियाणा निवासी आदित्य आनंद और हरिदर्शन, चंडीगढ़ निवासी साहिल मसीह के रूप में हुई है। पार्टी में शामिल महिलाओं की पहचान दिल्ली निवासी पूजा और उपासना के रूप में हुई है। सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी और कोपटा अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। यह फार्म हाउस अमृत गुप्ता व उसकी बहन का पार्टनरशिप में है।


सोशल मीडिया पर जिस रशियन मुजरा पार्टी का पोस्टर वायरल हुआ था। वायरल पोस्टर के सबसे ऊपर विक्की प्रजेंट इन नोएडा लिखा है। इसके बाद रशियन पार्टी मुजरा फिर टाइमिंग और दिन दिया गया है। एडीसीपी मनीष मिश्रा ने बताया कि हमे लीड इसी पोस्टर से मिली थी। उस फार्म हाउस की तलाश में पुलिस टीम फार्म हाउस की तलाश कर रही थी लेकिन वहां उस नाम से मिलता जुलता राजकमल फार्म हाउस मिल गया। जिसमें पार्टी चल रही थी और पुलिस ने उसी फार्म हाउस पर धावा बोल दिया। सूत्रों के मुताबिक जिस वक्त फार्म हाउस में पुलिस घुसी उस वक्त अंदर दोनों महिलाओं का डांस भी चल रहा था और शराब व हुक्का पार्टी अपने चरम पर थी।

Contact to us