संदिप कुमार गर्ग
ग्रेटर नोएडा। श्री महाराजा अग्रसेन वैश्य सेवा समिति, ग्रेटर नोएडा द्वारा स्वर्ण नगरी सेक्टर स्थित भवन के प्रांगण में “पौधारोपण” किया गया और समिति के अध्यक्ष सौरभ बंसल ने बताया कि मानसून के मौसम में ग्रीन ग्रेटर नोएडा की हरियाली को बढ़ाने के उद्देश्य से भवन प्रांगण में 51 पौधे रोपित किए गए।
इस अवसर पर उपस्थित समाज के सदस्यों को भी अपने अपने घरों में लगाने के लिये पौधे भी भेंट किये गये। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से समाज को इस समय पौधे लगाने का संदेश दिया गया । मानसून में लगाये गये सभी पौधों के होने की उम्मीद ज़्यादा होती है।
कार्यक्रम में ओमप्रकाश अग्रवाल, राजेश गुप्ता, अरुण गुप्ता, अंकुर गर्ग, बृजमोहन गोयल, रविंद्र गर्ग, मुकुल गोयल, नवीन जिंदल, सर्वेश अग्रवाल, विजय अग्रवाल, राजेन्द्र अग्रवाल, अमित गोयल, आशीष गुप्ता, अनिल सिंघल, अनिल तायल, नवनीत अग्रवाल सहित अन्य सदस्यों ने पौधारोपण में सहयोग किया।